जयपुर। जैसलमेर बस हादसे के बाद अब प्रदेशभर में संचालित सभी यात्री बसों की सघन जांच की जाएगी। परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने बुधवार को सभी आरटीओ को मैसिव इंस्पेक्शन के निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार प्रत्येक आरटीओ अपने अधीन पंजीकृत सभी बसों का निरीक्षण कर बस नम्बरवार रिकॉर्ड शीट तैयार करेगा। साथ ही, हर बस के निरीक्षण के दौरान परिवहन निरीक्षक अपनी टिप्पणियाँ दर्ज करेगा। यह जांच अभियान यात्री सुरक्षा और संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संचालित किया जाएगा।
विभाग ने सभी उपलब्ध परिवहन निरीक्षकों को इस निरीक्षण कार्य में लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। बसों की फिटनेस, ब्रेक सिस्टम, टायर, अग्निशमन उपकरण, आपातकालीन दरवाजे और दस्तावेजों की स्थिति की विस्तार से जांच की जाएगी। परिवहन सचिव ने सभी अधिकारियों को यह प्रक्रिया जल्द और पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


