पाली (Pali) मंगलवार को जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुए यात्रियों को क्या पता था कि यह हमारी अन्तिम यात्रा साबित होगी। सब हंसते खेलते दीपावली का सामान खरीदकर रवाना हुए थे। लेकिन 15 मिनट बाद ही उनमें से 50 प्रतिशत अर्थात 20 लोग जीवित ही अग्नि की भेंट चढ़ गये।