जैसलमेर में चवदह वर्ष पूर्व सभापति अशोक तंवर ने तत्कालीन जिला कलेक्टर गिरिराजसिंह कुशवाह के निर्देश पर सर्व सहमति से निर्णय लिया था। इस निर्णय के तहत दुर्ग के खिड़की पाड़ा के पाँच परिवारों को सांवल कालोनी में भूखंड देकर उनके घर खाली करवाए गए थे। इसके साथ ही वैकल्पिक मार्ग शुरू करने की योजना बनाई गई थी। लेकिन वर्तमान में यह वैकल्पिक मार्ग नहीं खोला जा रहा है।


