जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जालोर जिले के पुलिस थाना सरवाना में पदस्थ हैड कांस्टेबल भंवरलाल (नं. 709) को 50,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर चौकी बाड़मेर इकाई की टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी हैड कांस्टेबल ने परिवादी, जो मुकदमे में वकील है, से मांग की थी कि दर्ज एफआईआर में नामजद आरोपितों के अलावा अन्य दो से अधिक सह-आरोपितों को मुल्जिम नहीं बनाने और मुकदमे में सहयोग करने के एवज में 50,000 रुपए की रिश्वत देनी होगी।
आज आरोपी भंवरलाल को सरवाना थाना परिसर स्थित उसके सरकारी आवास पर तयशुदा 50,000 रुपए की राशि लेते हुए पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक प्रभारी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी रेंज जोधपुर के डीआईजी भुवन भूषण यादव के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार और टीम ने सफल ट्रैप कार्रवाई की। आरोपी से पूछताछ तथा आगे की कार्रवाई जारी है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।


