जालोर। जिले के बागोड़ा उपखण्ड के नांदिया के धोरों में शनिवार को एक ही जगह राजस्थान की कला, संस्कृति, परम्परा व विरासत के दर्शन हुए। सुंदर व मनमोहन दृश्य देख लोग आत्मविभोर हो गए। मौका था जालोर महोत्सव के समापन कार्यक्रम का।
भारत माता पूजन के साथ आरम्भ हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति दी। विभिन्न विद्यालयों व ग्राम पंचायतों से आये कलाकारों ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान की रंगीली तस्वीर पेश की। सांचोर से आये दल ने भी अनेक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने कहा कि ग्रामीण अंचल में इतने सुंदर कार्यक्रम का आयोजन अकल्पनीय है। कार्यक्रम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नांदिया सरपंच हिंगलाज एम चारण की यह पहल जिले के ग्रामीण अंचल के लिए एक नजीर साबित होगी।
इस अवसर उन्होंने महिला साक्षरता बढ़ाने की बात भी कही। उपखंड अधिकारी डॉ गरिमा शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से हमारी सांस्कृतिक विरासत मजबूत होती है और हमे अपनी साझी संस्कृति को देखने व महसूस करने का अवसर मिलता है साथ ही सरपंच चारण द्वारा समस्त गांव के समान सामूहिक सहयोग की अद्भुत भव्य की मुक्त कंठ से सराहना की वही लव यू बागोड़ा व लव यू नांदिया का जयघोष लगाया।
आयोजक व नांदिया सरपंच हिंगलाज एम चारण ने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले नांदिया के सभी लोगो का वंदनीय आभार जताते हुए कहा कि मुझे मेरे गांव व गांववासियों पर गर्व है आने वाले समय में हर शिवरात्रि को हम ग्राम पंचायत से मेले का आयोजन करेंगे जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया वही उपखंड के अधिकारियों कर्मचारियों व सरपंच संघ सहित सभी का आभार जताते कहा कि हमारी परंपरा व संस्कृति अनूठी है ओर यही हमारी पहचान है।
ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन के बहुत अवसर है जिसे हमें धरातल पर उतारना होगा जो ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ही संभव है। कार्यक्रम का संचालन आरपी हिंगलाज चारण ने किया। समन्वयक मदनसिंह राव ने सबका आभार जताते हुए कहा कि बीस से अधिक देशों में इसे लाइव देखा गया। विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने 2024 का उपखंड स्तरीय आयोजन ग्राम पंचायत धुंबड़िया में होने की घोषणा की।
इस अवसर पर तहसीलदार चमन लाल , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवाना राम, नायब तहसीलदार मीठा लाल ,सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश, ग्राम विकास अधिकारी नरपत लाल, रघुनाथ राम, बाबुलाल सियाग,भंवर दान,लाख दान,नरपत दान, मदनसिंह चौहान, शेरू दान, महेंद्र दान, सुनील कुमार व उम्मेद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
जालोर महोत्सव में नृत्य ने मन मोहा
इस अवसर आयोजित राजस्थानी परम्परागत नृत्यों में लोगों को प्रभावित किया। नांदिया की महिलाओं ने लूर नृत्य पेश किया । जबकि सांफ़ाड़ा, बागोड़ा व नांदिया के गेरियों ने सुन्दर गैर नृत्य दिखाया।
जालोर महोत्सव में दौड़े ऊँट व घोड़े
इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें ऊँट दौड़ व घुड़ दौड़ विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा महिला मटकी दौड़ व महिला व पुरुषों की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता भी हुई।
जालोर महोत्सव पर ये रहे विशेष
इस अवसर पर कई दृश्यों ने लोगों का मन मोहा। जिसमे बिलौना करती महिला, अनाज पीसती महिला, नाडी में तैरती बतखें, चाक चलाता कुम्हार, पुरातन वस्तु संग्रह, भोजन बनाती महिलाएं, देशी झोपड़ी, केम्प फायर आदि शामिल थे।