जालोर (उजीर सिलावट)। जालोर जिले की साईबर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी एवं गुमशुदा हुए करीब 40 मोबाइल फोन बरामद कर परिवादियों को सौंप दिए। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर समाज भवन में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जालोर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने स्वयं पीड़ितों को उनके मोबाइल फोन सौंपे। एसपी ने इस अवसर पर कहा कि तकनीकी साधनों की मदद से जालोर साईबर पुलिस ने जिलेभर से मोबाइल ट्रेस कर बरामद किए हैं।
हालांकि मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश अभी जारी है और पुलिस उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। कार्यक्रम में एसपी शैलेन्द्र सिंह ने आमजन से अपील की कि किसी भी अनजान नंबर या लिंक पर क्लिक न करें। ऐसा करने से आप साईबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा — “अगर किसी को संदिग्ध मैसेज या कॉल मिले, तो तुरंत नजदीकी थाने या साईबर पुलिस को सूचना दें।” कार्यक्रम के दौरान साईबर जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
एसपी ने बताया कि जालोर पुलिस द्वारा जिलेभर में लोगों को साईबर अपराध से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सावधानी और जागरूकता से ही साईबर ठगी जैसे अपराधों से बचा जा सकता है।