जयपुर। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी बारिश के कारण कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इस बारिश के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है।
उन्होंने बताया कि अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा एवं जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा 2 से 6 सितंबर तक, बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा व जम्मूतवी-बाड़मेर रेलसेवा 2 से 30 सितंबर तक, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेलसेवा 6, 13, 20 व 27 सितंबर को, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 8, 15, 22 व 29 सितंबर को रद्द रहेगी।
इसी प्रकार भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेलसेवा 7, 14, 21 व 28 सितंबर को, शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा 8, 15, 22 व 29 सितंबर को, साबरमती-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा रेलसेवा 7, 14, 21 व 28 सितंबर को एवं श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-साबरमती रेलसेवा 9, 16, 23 व 30 सितंबर को रद्द रहेगी।
शशि किरण ने बताया कि भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा 2 से 30 सितंबर तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी और फिरोजपुर कैंट तक ही संचालित होगी, यह रेलसेवा फिरोजपुर कैंट-जम्मूतवी के मध्य, जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा 3 से 30 सितंबर तक जम्मूतवी के स्थान पर फिरोजपुर कैंट से संचालित होगी। यह रेलसेवा जम्मूतवी-फिरोजपुर कैंट के मध्य, साबरमती-जम्मूतवी रेलसेवा 2 से 30 सितंबर तक साबरमती से प्रस्थान कर फिरोजपुर कैंट तक ही संचालित होगी, यह रेलसेवा फिरोजपुर कैंट-जम्मूतवी के मध्य एवं जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा 3 से 30 सितंबर तक जम्मूतवी-फिरोजपुर कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।