नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी के लिए शनिवार की रात ऐतिहासिक साबित हुई, जब जैस्मीन लाम्बोरिया ने ब्रिटेन के लिवरपूल में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया। फाइनल में उन्होंने पोलैंड की ओलंपिक रजत पदक विजेता जूलिया सेरेमेटा को कड़े मुकाबले में 4-1 से मात दी। पहले राउंड में पिछड़ने के बावजूद जैस्मीन ने दूसरे राउंड से जोरदार वापसी की और लगातार दबदबा बनाए रखा। निर्णायकों के स्कोरकार्ड (30-27, 29-28, 30-27, 28-29, 29-28) भी उनके शानदार प्रदर्शन की गवाही देते हैं।
यह जीत इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि पेरिस ओलंपिक में उन्हें शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा था।