राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वावधान में 1 नवंबर 2025 को होने वाले तृतीय जाट सामूहिक विवाह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस सामूहिक विवाह को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है और समाज की टीम गांव-गांव, ढाणी-ढाणी घूमकर शादी योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन करवा रही है।