जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने 13 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनियों के निर्माण को ध्वस्त किया है। जेडीए के उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-12 में ग्राम रोजदा में लगभग सात बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की अनुमति के बिना भूमि को समतल कर विकास नगर के नाम से बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें और अन्य निर्माणों को ध्वस्त किया गया। जोन-12 में खारड़ा की ढाणी निवारू रोड पर लगभग तीन बीघा कृषि भूमि पर हनुमान नगर के नाम से बनाई गई बाउण्ड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त किया गया।
जोन-14 में ग्राम मोहनपुरा में लगभग दो बीघा कृषि भूमि पर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें और अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। जोन-14 में वाटिका रोड रामसिंहपुरा में लगभग एक बीघा कृषि भूमि पर किए गए अवैध निर्माणों को भी हटाया गया।
निगम दस्ते ने ग्रेटर नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने एमडी रोड, इण्डिया गेट, महावीर कॉलोनी डी, हनुमान मंदिर वार्ड 104, वीटी रोड, सैंट्रल पार्क के सामने, केशवपुरा अजमेर रोड, स्वर्णपथ मानसरोवर, मारूति विहार बिंन्दायका, आम्रपाली रोड, करणी प्लैस आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए वहां से पांच कैंटर सामान जब्त कर 29 हजार रुपए का कैरिंज चार्ज वसूला।


