ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया इस समय जारी है। उम्मीदवार 27 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसकी लिंक आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर उपलब्ध है। इस वर्ष नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिनकी जानकारी उम्मीदवारों को होनी चाहिए। अब कई नई सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है। जेईई मेंस सेशन-1 परीक्षा 21 से 30 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि पेपर-1 दो शिफ्टों में होगा। सेशन-2 एग्जाम की तारीख भी बदली गई है, जो अब 2 से 9 अप्रैल के बीच होगी।
पहले यह परीक्षा 1 से 10 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली थी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कई बदलाव किए गए हैं। इस साल आवेदन के दौरान एनटीए नाम, जन्मतिथि, जेंडर, फोटोग्राफ और ऐड्रेस का आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए यूआईडीएआई से प्राप्त करेगा। इसलिए आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड और कैटिगरी सर्टिफिकेट अपडेटेड होना चाहिए। कक्षा 11वीं का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज करना होगा। यह कदम वेरिफिकेशन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। फोटो और हस्ताक्षर के साइज में भी बदलाव किया गया है।
उम्मीदवारों के हालिया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ में 80% फेस विजिबल होना चाहिए और कान भी दिखना चाहिए। बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए और फोटोग्राफ का फॉर्मेट जेपीजी या जेपीईजी होना चाहिए। इसकी साइज 10 KB से 200 KB के बीच होनी चाहिए। सिग्नेचर को भी जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करना होगा, जिसकी साइज 10 केबी से 100 केबी के बीच होनी चाहिए। कक्षा दसवीं का सर्टिफिकेट या मार्कशीट का पीडीएफ साइज 50केबी से 300केबी के बीच होना अनिवार्य है। आईडेंटिटी प्रूफ भी इसी फॉर्मेट में होना चाहिए।
डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट का पीडीएफ साइज भी 50 केबी से 300 केबी के बीच निर्धारित किया गया है। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में कई नए सेक्शन जोड़े गए हैं, जिनमें एक्सेसिबिलिटी एडजस्टमेंट, स्क्रीन मैग्नीफायर और ऑन स्क्रीन कैलकुलेटर शामिल हैं। उम्मीदवार डार्क या लाइट मोड को स्विच कर सकते हैं और फोंट साइज को बढ़ा या घटा सकते हैं। मैग्नीफायर ऑप्शन के जरिए प्रश्न को बड़ा करके देखा जा सकता है। ऑन स्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर में एडिशन, सब्सट्रैक्शन, डिवीजन और मल्टीप्लिकेशन करने की सुविधा होगी।
इस वर्ष जेईई मेंस 2026 परीक्षा के लिए कुल 33 नए परीक्षा केंद्र जोड़े गए हैं, जो देश के विभिन्न राज्यों में स्थित हैं। वहीं 7 एग्जाम सेंटर को लिस्ट से हटाया गया है।


