जेईई मेन 2026 सत्र-1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस सत्र-1 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार 27 नवंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा सिलेबस और इनफॉर्मेशन बुलेटिन भी जारी हो चुकी है। जिसमें एग्जाम पैटर्न और तारीख के साथ जरूरी गाइडलाइंस भी जारी हो चुकी है। दिशानिर्देशों को पढ़ने के बाद पंजीकरण करने की सलाह दी जाती है। जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन में दो पेपर शामिल होते हैं। पेपर-1 यूजी इंजीनियरिंग प्रोग्राम यानि बीई या बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए एनआईटी, आईआईटी और अन्य तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए होता है। पेपर-2 बी.आर्क/बी.

प्लानिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। हर साल परीक्षा दो बार आयोजित की जाती है। पहला सत्र जनवरी और दूसरा अप्रैल में होता है। उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एनटीए उम्मीदवारों को सही ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करने की सलाह दी गई है। भविष्य में सारी जानकारी और अपडेट इसी पर भेजी जाएगी। इसके अलावा हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। किसी प्रकार की समस्या को लेकर उम्मीदवार 011-4075900 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं। कब होगी परीक्षा?

जेईई मेंस सत्र 1 का आयोजन 21 से लेकर 30 जनवरी के बीच देशभर की विभिन्न शहरों में होगा परीक्षा। 13 भाषाओं में परीक्षा सीबीटी मोड में होगा। इसमें दो पेपर शामिल होंगे। पेपर-1 का आयोजन दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम सिटी की लिस्ट जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में जारी होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन-चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। रिजल्ट घोषित होने की संभावित तारीख 12 फरवरी 2026 है।

एग्जाम पैटर्न पेपर-1 में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें विषयवार तीन सेक्शन शामिल होंगे- गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री। प्रत्येक विषय के लिए दो सेक्शन होंगे। सेक्शन-ए प्रश्न होंगे। वहीं सेक्शन-बी में प्रश्नों की संख्या 5 होगी। पेपर-2ए में 77 प्रश्न पूछे जाएंगे। गणित के लिए दो सेक्शन होगा, सेक्शन-ए में 20 और बी में 5 प्रश्न होंगे। एप्टीट्यूड टेस्ट यानी पार्ट 2 में प्रश्नों की संख्या 50 और ड्रॉइंग टेस्ट के लिए दो प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं पेपर-2 में प्रश्नों की संख्या 100 होगी। प्लानिंग विषय से संबंधित 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।

बाकी अन्य भागों के लिए पैटर्न पेपर-2ए जैसा ही होगा। ऐसे करें आवेदन सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर जेईई मेंस 2026 सत्र 1 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को चुनें। जरूरी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरना शुरू करें। सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें। दस्तावेजों को अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें। भविष्य के संदर्भ में एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड या प्रिंट करके अपने पास रख सकते हैं।

इतनी होगी फीस जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 है। ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए एप्लीकेशन फीस 900 रुपये है। जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपये। दो पेपर के लिए आवेदन करने पर 2000 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा। महिलाओं के लिए शुल्क 1600 रुपये है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के लिए दो पेपर की फीस 1000 रुपये है।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal
Exit mobile version