भीलवाड़ा जीतो लेडिज विंग भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा उद्योगों की कार्यप्रणाली को जानने के लिए एक पहल के रूप में ‘स्वयम’ जेबीएन प्रोजेक्ट के अंतर्गत ‘विविंग वंडर’ इंडस्ट्री विजिट का आयोजन किया गया। इस दौरान मण्डपिया चौराहा स्थित जेपीएल इंडस्ट्री का दौरा किया गया। जीतो लेडिज विंग भीलवाड़ा की चेयरपर्सन नीता बाबेल और चीफ सैकेट्री ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।


