जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने ज्वैलर की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में चोरी करने वाले शातिर नौकर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, गैस कटर और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा ने बताया कि 22 अगस्त 2025 को परिवादी विशाल खंडेलवाल (47) निवासी विद्याधर नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका ऑफिस चाकसू के चौक में है, जहां ज्वेलरी मैन्यूफैक्चरिंग होती है।
20 अगस्त की रात 10 बजे ऑफिस बंद कर वे घर गए थे। 21 अगस्त को सुबह ऑफिस आने पर उन्होंने देखा कि खिड़की टूटी हुई थी। अंदर की तिजोरी को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया था। तिजोरी काटने में असफल रहने पर चोरों ने ऑफिस में रखे कैमरे का डीवीआर, कम्प्यूटर का सीपीयू और चांदी का सामान चुरा लिया। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच कर आरोपी मनीष प्रजापत (22) और राहुल प्रजापत (20) निवासी कुम्हारबास अरावली विहार अलवर को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी राहुल वर्तमान में परिवादी की ज्वेलरी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट पर काम करता है। उसके बड़े भाई मनीष ने भी पहले इस यूनिट में काम किया था। दोनों भाइयों ने कर्ज के कारण चोरी की योजना बनाई। उन्होंने यू ट्यूब पर इस तरह की वारदात के वीडियो देखकर सेफ काटने के उपकरण खरीदे। वे दूसरी मंजिल पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए, जहां सेफ को गैस कटर से काटने का प्रयास किया, लेकिन जब सफल नहीं हुए तो डीवीआर समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए।