जयपुर के झालाना में वाइल्डलाइफ का रोमांच बढ़ा

Tina Chouhan

जयपुर के वाइल्डलाइफ टूरिज्म हॉटस्पॉट झालाना लेपर्ड सफारी में इन दिनों जबरदस्त टूरिस्ट मूवमेंट देखने को मिल रहा है। छुट्टियों के मौसम में रिजर्व फुल कैपेसिटी पर चल रहा है। सुबह और शाम की सफारी फुल चल रही है। विदेशी और घरेलू सैलानियों ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह और नवंबर की एडवांस बुकिंग पहले से ही करवा रखी है। झालाना के लोकप्रिय लेपर्ड राणा की नियमित साइटिंग टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर अब आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में भी लेपर्ड की डायरेक्ट साइटिंग होने लगी है।

जिससे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स और नेचर लवर्स के बीच उत्साह और बढ़ गया है। रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि आने वाले दिनों में भी टूरिस्ट फुट फॉल बढ़ने की संभावना है, क्योंकि सुबह और शाम के समय मौसम में भी ठंडक होनी शुरू हो गई है। वहीं जंगल हरियाली से भरे हुए हैं। झालाना का शहरी जंगल, जो जयपुर शहर के बीचों-बीच है, अब भारत के सबसे चर्चित अर्बन लेपर्ड सफारी स्थलों में शुमार हो चुका है। वन्यजीव प्रेमी लोकेश यादव ने बताया कि लेपर्ड राणा पर्यटकों के खासा आकर्षण का केंद्र है।

Share This Article