झालावाड़ समाचार: भारतीय किसान संघ द्वारा झालावाड़ मिनी सचिवालय पर धरना प्रदर्शन जारी है। इस दौरान धरने में भाग लेने के लिए हजारों किसान शक्ति संगम पर पहुंच चुके हैं। प्रदर्शन कर रहे किसान अपने धरने को लंबे समय तक जारी रखने के मूड में हैं। किसान अपने साथ 8 दिन का राशन लेकर आए हैं और दाल बाटी बनाकर हाईवे पर बैठकर वहीं भोजन भी कर रहे हैं। अखिल भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष साय रेडी ने कहा कि जब तक सरकार का प्रतिनिधिमंडल आकर किसानों को आश्वासन नहीं देगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
जब तक धरना प्रदर्शन जारी है, वह खुद भी धरना स्थल पर ही रहेंगे। अखिल भारतीय जनजाति क्षेत्र प्रमुख मनीराम लबाना ने कहा कि सरकार किसानों को झुनझुना समझ रही है, लेकिन यह किसान अब सरकार को बता देगा कि आपकी नीति क्या है और हमारी जिम्मेदारी क्या है। प्रदर्शन कर रहे किसान इस बार आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। अखिल भारतीय सीमांत क्षेत्र प्रमुख कैलाश गंदोलिया ने कहा कि बिजली का निजीकरण राजस्थान सरकार कर रही है, जो किसानों के हित में नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार को बिजली का निजीकरण करने की प्रक्रिया और स्मार्ट मीटर लगाना बंद करना चाहिए। अपनी मांगों को लेकर किसानों ने पहले ही धरने की सूचना दी थी, मगर सूचना के बाद भी सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं आया। इस दौरान जिला अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर सहित प्रदेश और संभाग के पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी के साथ हजारों किसान शक्ति संगम कार्यक्रम में मौजूद रहे।