झालावाड़ पुलिस ने हेमराज सुमन गैंग के 13 अपराधियों को पकड़ा

Tina Chouhan

झालावाड़ पुलिस ने संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए एक बड़ी कार्रवाई की है। हेमराज सुमन गैंग, जो महीनों से निगरानी में था, का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 1 महिला सहित 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बीमा धोखाधड़ी, हनीट्रैप, जबरन वसूली और अवैध कारोबार में सक्रिय था। पुलिस ने हेमराज की स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली, जिसमें पुलिस वर्दी, जूते, लकड़ी-पाईप और उसके मकान से कई बैंकों के पासबुक-चेकबुक, गाड़ियों के मूल दस्तावेज, संपत्ति खरीद-फरोख्त संबंधी स्टाम्प, इकरारनामा आदि बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 24 सितंबर को एक गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके अनुसार कुछ आपराधिक व्यक्तियों ने गिरोह बना रखा है, जो ट्रैक्टर और अन्य बड़े वाहनों को फाइनेंस पर उठाकर कुछ दिनों बाद ही खुर्द-बुर्द कर देते हैं और झूठे चोरी के मुकदमे दर्ज करवाकर लाखों में बीमा राशि उठा लेते हैं। हेमराज सुमन अपने साथियों और कुछ यूपी के युवकों के साथ मिलकर अवैध काम कर रहा था। पुलिस ने रणनीति बनाकर कार्रवाई की। इस गिरोह में यूपी और अन्य स्थानों के 20-25 से अधिक बदमाशों के शामिल होने की आशंका है।

गिरफ्तार हेमराज सुमन, पुरूषोत्तम माली, लेखराज भील, रियाज पठान, सोहेल खान, कालू मीणा और सीमा मीणा के खिलाफ करीब पांच दर्जन गंभीर आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। एसपी कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में करीब 20 टीमों ने एक साथ झालावाड़, झालरापाटन, सारोला और कोटा में दबिश दी और मुख्य सरगना हेमराज सुमन और उसके साथियों को रंगे हाथों पकड़ा।

पकड़े गए गिरोह के आरोपी गरीब किसानों को बहला-फुसलाकर उनकी जमीन पर लोन दिलवाकर ट्रैक्टर दिलाते थे, इसके बाद गिरोह खुद ही वाहन खुर्द-बुर्द कर चोरी का मुकदमा दर्ज करवाता था और बीमा कंपनियों से लाखों का क्लेम ठग लेता था। आरोपी हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के माध्यम से प्रभावशाली लोगों को फंसाते थे और पुलिस वर्दी और हथियारों का खौफ दिखाकर झूठे मुकदमे की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठते थे।

इसके अलावा, आरोपी वाहनों के फर्जी कागजात बनाकर बेचने, मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी करने और वाहनों पर नकली नंबर प्लेट लगाकर अवैध धंधों में इस्तेमाल करने का काम करते थे। पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हेमराज सुमन, मुरारी लाल सुमन, सीताराम मीणा, सीमा मीणा, रियाज, सोहेल खान उर्फ घसीट, मोहम्मद फारूख खान उर्फ मोनू, योगेन्द्र सिह, लेखराज भील, पुरूषोतम माली, अमन, तोसिफ और कालू उर्फ कमल मीणा शामिल हैं।

अब तक की जांच में झालावाड़, बारां सहित राजस्थान और मध्यप्रदेश से सैकड़ों ट्रैक्टर खुर्द-बुर्द करने की जानकारी मिली है, जिसके संबंध में जांच जारी है। गैंग लीडर हेमराज सुमन पूर्व में कई थानों पर हनीट्रैप के मामलों में महिलाओं के साथ गिरफ्तार हो चुका है।

Share This Article