जोधपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू

Tina Chouhan

जोधपुर। जोधपुर-दिल्ली के बीच हाई स्पीड वंदे भारत का संचालन गुरुवार को शुरू होगा। बांसवाड़ा कार्यक्रम में पीएम वर्चुअली जोधपुर- दिल्ली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। जोधपुर समारोह में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव दिन में आयोजित समारोह में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। उद्घाटन फेरे में यह ट्रेन दिन में 3 बजे के बाद जोधपुर से रवाना होने की संभावना है। जोधपुर स्टेशन पर कार्यक्रम में पीएम के भाषण का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उसके बाद फ़्लेग आफ कार्यक्रम के बाद वंदे भारत को रवाना किया जाएगा।

वंदे भारत के किराये की बात करें तो जोधपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली मंडोर सुपरफास्ट के प्रथम श्रेणी से अधिक वंदे भारत के एग्जूकेटिव क्लास का किराया होगा। मंडोर सुपरफास्ट में प्रथम श्रेणी में दिल्ली तक का किराया 2350 रुपये देना होता है।

वहीं वंदे भारत की बात करें तो इसके मेड़ता रोड तक एग्जूकेटिव क्लास के लिए 875 व चेयरकार के लिए 460 रुपए, डेगाना के लिए एग्जूकेटिव क्लास में 1020 रुपए व चेयरकार के लिए 530, मकराना के लिए एग्जूकेटिव क्लास 1185 व चेयरकार के लिए 610 व फुलेरा के लिए एग्जूकेटिव क्लास 1550 व चेयरकार के लिए 830, जयपुर के लिए एग्जूकेटिव क्लास के लिए 1735 व चेयरकार के लिए 930 व अलवर के लिए एग्जूकेटिव क्लास के लिए 2210 व चेयरकार के लिए 1165 रुपये, रेवाड़ी के लिए एग्जूकेटिव क्लास 2495 व चेयरकार के लिए 1295 व गुड़गांव के लिए एग्जूकेटिव क्लास 2630 व चेयरकार के लिए 1365 व दिल्ली केंट के लिए एग्जूकेटिव क्लास में 2930 रुपये व चेयरकार में 1610 रुपये किराया देना होगा।

जोधपुर की वंदे भारत हुई भगवाजोधपुर से दिल्ली चलने वाली वंदे भारत का संचालन भगवा रंग वाले वंदे भारत के रैक से किया जाएगा। पहले जोधपुर को सफेद रंग वाली वंदे भारत का रैक भेजा गया था, लेकिन मंगलवार को जोधपुर वाले रैक को बीकानेर भेज दिया गया। वहीं बीकानेर से सेफरोन कलर वाले रैक को जोधपुर मंगवा लिया गया है, संभवत यही रैक गुरुवार को जोधपुर से दिल्ली जाएगा।

Share This Article