भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार दौरा और चुनावी रणनीति

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं। वे भाजपा कोर कमिटी के साथ बैठक कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा करेंगे। बैठक में चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी विचार हो सकता है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11 बजे पटना पहुंचेंगे। वे 11:30 बजे दैनिक समाचार पत्र के कॉनक्लेव को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा की कोर कमिटी के साथ बैठक करेंगे।

दोपहर 3 बजे छपरा में अखंड ज्योति अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। शाम 04:30 बजे जेपी नड्डा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर भेंट करेंगे। शाम साढ़े 5 बजे नड्डा पटना में भाजपा प्रदेश कार्यालय में संगठनात्मक बैठक करेंगे। भाजपा कोर कमिटी की बैठक में चुनाव से जुड़े समितियों के गठन, चुनाव रणनीति और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श कर नड्डा चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। जेपी नड्डा की बैठक के दो दिन बाद यानी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्णिया का दौरा करेंगे।

पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ-साथ वे वंदेभारत एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। इसी महीने गृह मंत्री अमित शाह भी दो बार बिहार का दौरा करेंगे।

Share This Article