नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। यह मुलाकात ‘भाजपा को जानें’ पहल के तहत हुई। मुलाकात के बाद एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए नड्डा ने कहा कि आज नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर ‘भाजपा को जानें’ पहल के तहत ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर उन्होंने ऋषि सुनक और उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
नड्डा ने कहा कि मुलाकात के दौरान भारत-ब्रिटेन के प्रगाढ़ होते संबंधों और जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के लिए तकनीक का लाभ उठाने के भारत के प्रयासों पर चर्चा की गई। इसके साथ भाजपा के मजबूत संगठनात्मक ढांचे, हर स्तर पर लोगों से उसके गहरे जुड़ाव और समावेशी, विकासोन्मुखी शासन के प्रति उसकी प्रतिबद्धता के बारे में भी जानकारी साझा की।