जयपुर। प्रसिद्ध लेखक और फिल्मकार धीरज मिश्रा, जिन्होंने कई सफल फिल्मों के लेखन और निर्माण के साथ-साथ दीपिका चिखलिया अभिनीत धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी का निर्माण भी किया था, अब पहली बार राजस्थानी भाषा में फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी नई फिल्म ‘कर्ज रो फंदों लोन’ 31 अक्टूबर को स्टेज के राजस्थानी ऐप पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का लेखन स्वयं धीरज मिश्रा ने किया है, जबकि निर्माण उन्होंने मनोज जैन के साथ मिलकर किया है। मनोज जैन जाने-माने वास्तुशास्त्री हैं।
फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो त्वरित लोन लेने के लालच में एक ऐसे जाल में फंस जाती है, जिससे निकलना उसके लिए असंभव हो जाता है। इस विषय की प्रेरणा धीरज को एक समाचार पत्र में छपी वास्तविक घटना से मिली थी, जिसे उन्होंने पहले स्टेज पर राजस्थानी में प्रस्तुत किया और बाद में फिल्म के रूप में रूपांतरित करने का निर्णय लिया।
धीरज मिश्रा ने स्टेज राजस्थानी टीम का आभार जताया है की उन्हें इस विषय के लिए एक शानदार मंच प्रदान किया स्टेज राजस्थानी भाषा और उसके संस्कृति के प्रचार प्रसार बहुत उम्दा काम कर रही हैं। करीब एक घंटे की अवधि वाली इस फिल्म का निर्देशन राजा रणदीप गिरी ने किया है। फिल्म की पूरी शूटिंग जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में हुई है।
धीरज मिश्रा का लालन-पालन झरिया में हुआ, जहां मारवाड़ी समाज की बड़ी उपस्थिति के कारण उनका बचपन से ही राजस्थानी भाषा और संस्कृति से गहरा लगाव रहा, जिसने इस फिल्म के लेखन और निर्माण में उन्हें प्रेरित किया। महाप्रज्ञ क्रिएशन के बैनर तले बनी इस फिल्म में दलपत मालवीय, शेफाली, राणा, रेणु सेठ और विवान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये फिल्म 31 अक्टूबर को ‘स्टेज राजस्थानी’ पर रिलीज होगी। यह फिल्म राजस्थानी सिनेमा में सामाजिक यथार्थ पर आधारित एक सशक्त संदेश देने वाली प्रस्तुति मानी जा रही है।


