कर्नाटक में वोट चोरी के सबूत, राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया आरोप

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

रीगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में वोट चोरी का सबूत मिला है, जिसकी वजह से उनका गठबंधन बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत का पर्दाफाश करने में सफल रहा और शीघ्र ही पूरे प्रमाण के साथ 2024 के लोकसभा और हरियाणा विधानसभा में हुई वोट चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा। गांधी ने सीतामढ़ी जिले के रीगा ब्लॉक में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की जनता की चुनी हुई सरकार नहीं है और इसका गठन वोट चोरी से हुआ है।

कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट चोरी के खुलासे के बाद बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने गठबंधन के साथियों के साथ वोटर अधिकार यात्रा निकाली है, ताकि प्रदेश में मतदाताओं के अधिकारों की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई वोट चोरी का प्रमाण के साथ खुलासा करेगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जिन 65 लाख लोगों के नाम बिहार की मतदाता सूची से काट दिए गये, उनमें कोई अमीर व्यक्ति नहीं है और सभी प्रभावित नाम गरीब, वंचित और शोषित लोगों के हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अमीरों के पास बहुत कुछ होता है, लेकिन गरीबों के पास अपनी अस्मिता और हक को बचाने के लिए एक ही साधन है और वह है उनका मताधिकार जिसकी बदौलत मजबूत सरकारें भी गिरा दी जाती हैं।

गांधी ने कहा कि बिहार के लोगों में अन्य राज्यों के मुकाबले राजनीतिक जागरूकता ज्यादा है और उन्हें बेवकूफ बनाना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बिहार में यात्रा करते हुए बिहारियों की राजनीतिक प्रतिबद्धता का मैं कायल हो गया हूँ और भाजपा जितना भी जोर लगा ले प्रदेश में एक भी वोट चोरी नहीं होने दिया जाएगा।

Share This Article