कश्मीर में विदेशी आतंकवादियों की बढ़ती संख्या पर चौंकाने वाला खुलासा

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

जम्मू कश्मीर। भारत का स्वर्ग कहे जाने वाला जम्मू कश्मीर अब धीरे-धीरे आतंकवादियों का गढ़ बनता जा रहा है, यहां आए दिन कोई न कोई आतंकी गतिविधियां सामने आती रहती हैं। इसी बीच इंटेलिजेंस ने अपनी रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि, जम्मू कश्मीर में विदेशी नागरिकों समेत करीब 131 आतंकवादी शामिल हैं, जिससे इस बात का पता चलता है कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि, 131 एक्टिव आतंकवादियों की सूची में से करीब 122 की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में हुई और बाकी स्थानीय नागरिक हैं। बता दें कि, ये आंकड़ा साल की शुरुआत से बहुत ज्यादा है, क्योंकि साल की शुरुआत में ये संख्या सिर्फ 59 थी। सुरक्षा एजेंसियों ने इस पर जानकारी देते हुए बताया है कि, इस बढ़ोतरी का कारण एलओसी के पार आतंकवादियों की घुसपैठ करने की लगातार होने वाली कोशिशें हैं।

इसके आगे सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि, साल की शुरुआत से लेकर अब तक अलग-अलग मुठभेड़ में उन्होंने करीब 45 आतंकवादियों को मार गिराया है, लेकिन इस घुसपैठ के कारण अब इलाके की सुरक्षा के लिए ये सब एक चिंता का विषय बन गया है। हालांकि, भारतीय सेना हर हमले के लिए हमेशा तैयार रहती है और दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब भी देती है।

बता दें कि, ये रिपोर्ट उस समय सामने आई है जबकि केंद्र शासित प्रदेश, मिलिट्री और पैरामिलिट्री आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने और उनको लॉजिस्टिक सपोर्ट देने से मना करने की कोशिश कर रहा है।

Share This Article