नई दिल्ली। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से चार तथा पंजाब से एक राज्यसभा सीट के लिए 24 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे में 6 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और 13 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 14 अक्टूबर तक की जाएगी और उम्मीदवार द्वारा 16 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
आयोग ने बताया कि राज्य सभा की द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया के तहत 24 अक्टूबर को इन सभी पांच सीटों को भरने के लिए सुबह नौ बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे से वोटों की गिनती का काम शुरु कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने बताया कि केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने वाली राज्यसभा की चार सीटों के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ये सीटें रिक्त हैं।
आयोग ने बताया कि समय पर जम्मू कश्मीर की चार सीटों के चुनाव कराने के लिए आवश्यक निर्वाचक मंडल उपलब्ध नहीं था। अब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधान सभा है इसलिए द्विवार्षिक चुनाव कराए जा रहे हैं।