केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को टारगेट किया है: केजरीवाल

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जाँच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उनकी पार्टी के पीछे पड़ गई है। केजरीवाल ने कहा कि आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड केंद्र सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है। केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है। जिस तरह आप को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया।

केजरीवाल ने कहा कि आप को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि मोदी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्ट कामों के खिलाफ सबसे मुखर आवाज ‘आप’ की है। केंद्र सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है। यह कभी नहीं होगा। आप भाजपा की इन छापों से डरने वाली नहीं। हम हमेशा की तरह देश हित में ग़लत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। आप नेता आतिशी ने कहा कि सौरभ के यहाँ रेड क्यों हुई? क्योंकि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं — क्या मोदी की डिग्री फर्जी है?

इस चर्चा से ध्यान हटाने के लिए ही छापेमारी की गई है। जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ भारद्वाज मंत्री भी नहीं थे। यानी पूरा केस ही झूठा है। उन्होंने कहा सत्येंद्र जैन को भी तीन साल जेल में रखकर आखिरकार केन्द्रीय जांच ब्यूरो और ईडी को क्लोजर रिपोर्ट देनी पड़ी। इससे साफ़ है कि आप के नेताओं पर लगाए गए सारे केस सिर्फ झूठ और राजनीति से प्रेरित हैं।

Share This Article