सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, भीलवाड़ा के तत्वावधान में शुक्रवार से उद्योग एवं खादी प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं मोली बंधन खोलकर किया गया। इस अवसर पर स्थानीय उत्पादों ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनाया।


