महुवा। शरद पूर्णिमा के अवसर पर बनाई गई खीर खाने के कारण महुवा थाना परिसर में तैनात दस पुलिसकर्मी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को गंभीर हालत में स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वर्तमान में उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। शरद पूर्णिमा की रात पूजा-अर्चना के बाद खीर को मंदिर में प्रसाद के रूप में रखा गया और वितरण किया गया। बताया गया है कि अगले दिन कुछ पुलिसकर्मियों ने वही बची हुई खीर दोबारा खा ली।
इससे हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल प्रधान सिंह, लखन सिंह, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, लख्मी चंद, देवेंद्र कुमार और अजय सिंह सहित 10 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उल्टी-दस्त और चक्कर आने की शिकायत पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी मनोहर लाल मीणा अस्पताल पहुंचे और भर्ती पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में फूड प्वाइजनिंग का कारण खीर को गर्म अवस्था में पॉलिथीन से ढकना पाया गया है, जिससे उसमें बैक्टीरिया उत्पन्न हो गए।