जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा निरस्त करने के मुद्दे पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और आरएलपी प्रमुख सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच जुबानी जंग बढ़ गई है। किरोड़ीलाल मीणा के मीडिया के सामने बेनीवाल पर लगाए आरोपों के बाद बेनीवाल ने भी मीणा पर हमला बोला है। बेनीवाल ने मीणा पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए। बेनीवाल ने कहा है कि मीणा ने 2013 में 200 करोड़ रुपए लेकर हेलिकॉप्टर उड़ाए थे। जो लोग पार्टियां बनाने का दावा करते थे, उनकी दुकानों पर ताले लग गए हैं।
मीणा आंदोलन करते हैं और बाद में लोगों को ब्लैकमेल कर अपना काम सिद्ध करते हैं। वे मेरी क्या पोल खोलेंगे, उनसे तो उनके भाई ही परेशान हैं। अब वे लोग बरसाती मेढकों की तरह फुदक रहे हैं और तथ्यहीन बातें और बयान देकर सुर्खियां बटोरने में जुटे हैं। एक समय था जब मीणा विधानसभा में जाने से डरते थे, कि कहीं पूर्व मंत्री रमेश मीणा और पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला उन पर हमला न कर दें। उस समय हमेशा मुझे अपने साथ रखते थे।
वर्ष 2016 के राज्यसभा चुनाव को लेकर मैंने सबूत दिए तो मीणा को आरोप लगाना भारी पड़ेगा। किसान आंदोलन के वक्त जब मैं किसानों के लिए लड़ रहा था तो मीणा ने बॉर्डर पर बैठे किसानों को आतंकवादी कहा था। एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर बेनीवाल ने कहा कि सरकार के मंत्री और अधिकारी नहीं चाहते थे कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द हो। अगर फर्जी तरीके से ये एसआई थानों में लग जाते तो भविष्य में यह लोग राजस्थान को लूटकर रख देते।