कोलकाता। स्पाइसजेट की फ्लाइट SG670 रविवार रात मुंबई से कोलकाता आ रही थी, तभी उसका एक इंजन हवा में ही फेल हो गया। विमान के पायलट ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोलकाता के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इंजन फेलियर की सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। एटीसी ने पायलट के अनुरोध को तुरंत स्वीकार कर लिया और कोलकाता एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी अलर्ट घोषित कर दिया गया। फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीमें तैनात की गईं।
साउथ कोलकाता के जादवपुर, गरिया, बाघाजतिन, ढाकुरिया, कालिकापुर, रूबी और एयरपोर्ट के आस-पास के स्थानीय लोगों ने देखा कि विमान काफी नीचे था और इंजन की भारी आवाज सुनाई दे रही थी। विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए संघर्ष कर रहा था। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट की रविवार रात 11:38 बजे सिंगल इंजन के साथ सुरक्षित लैंडिंग हुई और इसके कुछ देर बाद फुल इमरजेंसी को वापस ले लिया गया। स्पाइसजेट के विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।
स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा, ‘फ्लाइट SG670 में तकनीकी खराबी आई, लेकिन प्रशिक्षित क्रू ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’ कोलकाता एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा, ‘हमारी टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। सभी प्रोटोकॉल का पालन हुआ और विमान की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की।’ लैंडिंग के बाद तकनीशियनों की टीम ने स्पाइसजेट के विमान की जांच शुरू कर दी है ताकि इंजन फेल होने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
इससे पहले 23 अक्टूबर को स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते से वापस इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा था। एयरलाइन ने एक बयान में कहा था, ‘दिल्ली से पटना की फ्लाइट SG-497 ने तय समय पर आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। विमान ने जैसे ही ऊंचाई पकड़ी पायलट को कंट्रोल पैनल पर तकनीकी खराबी का संकेत मिला, जिसके बाद विमान को वापस दिल्ली मोड़ लिया गया।’ यह बोइंग का 737-8A विमान था, जिसमें केबिन क्रू समेत कुल 160 यात्री सवार थे।


