कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी मीट में मुख्यमंत्री का संबोधन

Tina Chouhan

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कोलकाता में आयोजित प्रवासी राजस्थानी मीट को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति, परंपरा और मूल्यों को विदेशों व अन्य राज्यों में जीवंत रखने में प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने न केवल आर्थिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि सामाजिक सेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।

उन्होंने राजस्थान फाउंडेशन की कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया, जिसमें देश-विदेश में बसे प्रवासी राजस्थानियों की उपलब्धियों और योगदान को विस्तार से दर्शाया गया है। इस मौके पर स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, विभिन्न जनप्रतिनिधि, राजस्थान फाउंडेशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सबको प्रदेश के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया और कहा कि राज्य सरकार हर प्रवासी राजस्थानी को ‘ब्रांड एंबेसडर ऑफ राजस्थान’ मानती है।

Share This Article