अयोध्या में मौसम सुधरते ही कोसी परिक्रमा का आगाज

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

अयोध्या। जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों के साथ अयोध्या की पौराणिक 5 कोसी परिक्रमा देर रात शुरू हो गई, जबकि परिक्रमा शुरू होने का मुहूर्त शनिवार भोर में 3 बजकर 53 मिनट पर था, लेकिन जैसे ही अयोध्या का मौसम कुछ ठीक हुआ, श्रदालुओं ने परिक्रमा शुरू कर दी। पांच कोसी परिक्रमा के कारण अयोध्या में रात दिन का अंतर ही नहीं दिखा। अयोध्या के रामपथ के साथ-साथ सभी सड़के श्रद्धालुओं से भरी हुई दिखी।

श्रीराम भूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा रामलला के दर्शन के विशेष एवं अति विशिष्ट पास बनाने की प्रक्रिया को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है।

Share This Article