कोटा में कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला, लगातार बढ़ रही हैं घटनाएं

Tina Chouhan

कोटा। शहर में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है। गुरुवार को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस उप-अधीक्षक लोकेन्द्र पालीवाल ने बताया कि विज्ञान नगर में किराए से रह रहे दिल्ली निवासी छात्र लक्की (20) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एमओ और एफएसएल टीम को बुलाया और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। कमरे में एक कोचिंग का कार्ड मिला है। मकान मालिक ने बताया कि छात्र लक्की ने 10-12 दिन पहले ही दूसरी मंजिल पर कमरा किराए पर लिया था और वह किसी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था। इससे पहले वह दूसरे स्थान पर रहता था। छात्र के मामा पंकज चौधरी ने बताया कि लक्की कोटा में तीन साल से नीट की तैयारी के लिए आया था।

लक्की बिहार का निवासी है और उसके पिता दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। अब तक कोटा शहर में जनवरी से लेकर अब तक बीस स्टूडेंट की मौत हो चुकी है। प्रतिमाह दो से अधिक कोचिंग विद्यार्थी आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस बीस में से तीन की मौत को संदिग्ध मान रही है। विज्ञान नगर में एक कोचिंग छात्र ने फांसी लगाई है और उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मुकेश कुमार मीणा, थानाधिकारी विज्ञान नगर कोटा।

Share This Article