कोटा दक्षिण वार्ड 20 में विकास कार्य हुए, समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं

Tina Chouhan

कोटा। नगर निगम दक्षिण के वार्ड 20 में विकास कार्य समय-समय पर हुए हैं, लेकिन रैगर मोहल्ले की समस्याएं अभी भी जस की तस बनी हुई हैं। वार्डवासी नालियों, टूटी ढकानों और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था से परेशान हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कुछ गलियों में प्रतिदिन सफाई होती है, जबकि अन्य गलियों में लापरवाही बरती जाती है। नालियों में जमा कचरा पूरे दिन पड़ा रहता है, जिससे गंदगी और बदबू से हाल बेहाल हो जाते हैं। वहीं, खाली प्लाट में डाला जाने वाला कचरा आसपास रहने वाले परिवारों के लिए और भी परेशानी खड़ी कर देता है।

रात के समय आवारा कुत्ते बाइक सवारों के पीछे भागते हैं, जिससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। नालियों के टूटे ढकान राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा बने हुए हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार इस समस्या के समाधान की मांग की है, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। वार्डवासियों का कहना है कि निगम प्रशासन को जल्द ही इन समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, ताकि मोहल्ले के लोगों को राहत मिल सके। वार्ड का एरिया रैगर मोहल्ला, कोटड़ी मस्जिद, चित्तौड़ा की दुकान, जनता डेयरी(बाईं तरफ), खंडेलवाल धर्मशाला। कम गहराई की नालियां बनी परेशानी।

वार्ड की गलियों में नालियों की गहराई कम होने के कारण बारिश के समय ये कचरे से अट जाती हैं। अधिकतर समय इनमें से गंदा पानी बाहर बहता रहता है। वार्डवासी रामलाल और दिनेश कुमार ने बताया कि जब प्रतिदिन सफाई नहीं होती तो इनसे निकलने वाली गंदी पॉलिथिन हवा के साथ उड़कर आसपास फैल जाती हैं। वार्ड में पार्क की दरकार। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में पार्क नहीं होने के कारण मॉर्निंग वॉक और बच्चों को खेलने के लिए उन्हें अन्य वार्डों के पार्कों में जाना पड़ता है। इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कचरा गाड़ी तो निश्चित समय पर आती है, लेकिन नालियों की प्रतिदिन सफाई नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है।- श्याम कुमार वार्डवासी। वार्ड के होली चौक में नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी बहता रहता है, जिससे समस्या बनी रहती है।- चंद्रकला बाई, वार्डवासी। हमारी तरफ रोड की प्रतिदिन सफाई नहीं होने के कारण हमें परेशानी झेलनी पड़ती है। सफाई नहीं होने से नालियां जाम रहती हैं।- अनिल कुमार वार्डवासी।

जब टीपर आता है तब वार्डवासी उसमें कचरा नहीं डालते हैं और टीपर निकलने के बाद नालियों में कचरा डाल देते हैं, जिससे नालियां गंदगी से अटी रहती हैं। यदि बजट पारित होता है तो अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।- इति शर्मा, वार्ड पार्षद 20

Share This Article