कोटा के वार्ड 28 में गड्ढे और कचरे की समस्या

Tina Chouhan

कोटा। नगर निगम दक्षिण के वार्ड 28 में पार्षद द्वारा समय-समय पर विकास कार्य करवाए गए, जिनमें वार्ड में रोड निर्माण, नालियों के ढक्कन सहित अन्य कार्य शामिल हैं। आर.के.पुरम बी-ई में रोड सीसी के बने हुए हैं तथा नालियों पर दोनों तरफ ढक्कन किए गए हैं। वार्ड में प्रतिदिन सफाई और कचरा गाड़ी आती है। बॉम्बे योजना के मुख्य रोड पर बारिश की वजह से जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं, जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं।

साथ ही वार्ड की गलियों में लोगों ने मनमर्जी से सीसी के स्पीड ब्रेकर बना लिए हैं, जिससे आवागमन में बाधा आती है। वार्डवासी दिनेश कुमार और राजू लाल ने बताया कि हमारे घरों के पास ही नाला बहता है, जिसमें से बारिश के दिनों में जलीय जीव निकलकर घरों के अंदर तक आ जाते हैं। वहीं, वार्ड में आबादी के बीच स्थित खाली प्लॉटों में आसपास के लोग कचरा डालते हैं, जिसमें दिनभर पशु विचरण करते हैं और कचरा इधर-उधर फैलाते हैं।

बॉम्बे योजना की नालियों के कुछ हिस्से टूटे हुए हैं, जिससे रात्रि में हादसा होने का डर बना रहता है। वार्ड के पार्क का अभी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। रात में दिखाई नहीं देते स्पीड ब्रेकर। बॉम्बे योजना की गलियों में रहने वाले लोगों ने मनमर्जी से डिवाइडर बना लिए हैं, जिससे बाइक सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात्रि में अंधेरा होने पर डिवाइडर दिखाई नहीं देते, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। बदहाली के शिकार पार्क। वार्ड में स्थित पार्क का वर्तमान में जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

आर.के.पुरम बी के पार्क में फर्श उखड़ा हुआ है और जगह-जगह पेड़ों की टूटी पत्तियां पड़ी हुई हैं। पार्क में बिजली के पैनल बॉक्स खुले हुए हैं। खाली प्लॉट बने परेशानी। वार्ड में आबादी के बीच स्थित खाली प्लॉट लोगों के लिए परेशानी और दुविधा का कारण बने हुए हैं। आसपास के लोग इन प्लॉटों में कचरा डाल देते हैं, जिससे बदबू आती है। कचरे में दिनभर जानवर मुंह मारते हैं, जिससे कचरा इधर-उधर फैल जाता है और राहगीरों को परेशानी होती है।

वार्ड का क्षेत्र आरके पुरम बी-ई, वैम्बे योजना, ओपन यूनिवर्सिटी सहित अन्य क्षेत्र वार्ड 28 में आते हैं। इनका का कहना है वार्ड में कचरा गाड़ी आती है और सफाई भी प्रतिदिन होती है, लेकिन कभी-कभार रात्रि में रोड लाइटें बंद हो जाती हैं, जिससे परेशानी होती है।- कृष्ण गोपाल वैॅम्बे योजना में रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं, जो परेशानी का कारण बने हुए हैं। कचरा गाड़ी प्रतिदिन आती है और सफाई भी होती है।- पीयूष राठौर। नालियों के टूटे ढक्कन और रोड की मरम्मत के लिए टेंडर हो चुके हैं।

वर्क आॅर्डर होते ही काम करवा दिया जाएगा।- सुमित्रा खींची, पार्षद वार्ड 28

Share This Article