कोटा। नगर निगम दक्षिण के वार्ड 33 में पार्षद द्वारा कुछ विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें सीसी सड़क, नाली निर्माण और रोड लाइट लगवाना शामिल हैं। लेकिन बरड़ा बस्ती और क्रेशर बस्ती की स्थिति चिंताजनक है। वार्ड के ट्रक यूनियन के पीछे मल्टीस्टोरी करणेश्वर ब्लॉक, ट्रक यूनियन के सामने बॉम्बे योजना और सुभाष नगर श्मशान में प्रतिदिन सफाई होती है। दिनेश कुमार और धनराज ने बताया कि उनकी तरफ सफाई व्यवस्था नियमित है।
वहीं, बरड़ा बस्ती और क्रेशर बस्ती में रहने वाले सुनील शर्मा, अरमान खान और रूपाली कुमारी ने कहा कि उनकी बस्ती में न तो पाइप लाइन है और न ही रोड लाइट, जिससे उन्हें निजी ट्यूबवेल पर निर्भर रहना पड़ता है। वार्ड के खाली प्लॉटों में कचरा डाला जा रहा है, जिससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश का पानी और गंदा पानी नालों में इकट्ठा होने से बदबू आ रही है और जलीय जीव बाहर आ रहे हैं, जिससे भय का माहौल बना हुआ है।
इरशाद और राजेंद्र ने बताया कि बच्चों के खेलने के लिए पार्क और सामुदायिक भवन नहीं होने से समस्याएं बढ़ रही हैं। शहीद खान, अनिल और दिलशाद ने कहा कि उनकी बस्ती में सफाई नहीं होती और कचरा गाड़ी नहीं आती। पानी भी दूर से लाना पड़ता है। लाइट के पोल तो खड़े कर दिए गए हैं, लेकिन रोड लाइट नहीं लगी है, जिससे रात में अंधेरा रहता है। वार्ड का क्षेत्र सम्पूर्ण बरड़ा बस्ती, सम्पूर्ण क्रेशर बस्ती, ट्रक यूनियन के पीछे मल्टीस्टोरी (करणेश्वर ब्लॉक), ट्रक यूनियन के सामने बॉम्बे योजना और सुभाष नगर श्मशान है।
विकास कुमार ने बताया कि उनके एरिया में कचरा गाड़ी नहीं आती, इसलिए कचरा घर से दूर फेंकना पड़ता है। भूपेंद्र कुमार ने कहा कि खाली प्लॉट में कचरा डाला जाता है। सज्जन बाई ने बताया कि रात्रि में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने से परेशानियां होती हैं। कमल कांत शर्मा, वार्ड पार्षद ने कहा कि क्रेशर और बरड़ा बस्ती में रोड बनवाने का प्रयास किया जा रहा है। रोड लाइट के लिए पोल लगाए गए हैं और पानी के लिए अमृत 2 योजना में बस्ती को शामिल किया गया है।


