कोटा। शहर के नगर निगम दक्षिण वार्ड 41 में विकास के कई कार्य हुए हैं, लेकिन बारिश के दौरान सड़कों से डामर बह जाने के कारण वाहन चालकों को चोटें लग रही हैं। अयप्पा मंदिर के आस-पास नालियों का ढकान भी टूटा हुआ है और खाली पड़ी जगहों पर लोग कचरा प्वाइंट बना चुके हैं। पार्षद का कहना है कि बजट की कमी के कारण वार्ड का विकास नहीं हो पा रहा है। मंदिर के पास वाली गली में कचरा गाड़ी नहीं आती, जिससे रहवासियों को काफी परेशानी होती है। रात में कॉलोनियों की लाइटें भी बंद रहती हैं।
मुख्य सड़क पर ठेले वाले शाम को बची हुई खाद्य सामग्री डाल देते हैं, जिससे कॉलोनीवासियों को दिक्कत होती है। मुख्य सड़क पर कचरा बिखरा होने के कारण दिनभर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। आइटीआइ कॉलेज के पास स्थित नाले में कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं, जिससे बारिश के दिनों में जहरीले जीवों का खतरा बना रहता है। छत्रपुरा रोड पर स्थित शिव मंदिर के पास वाटर कूलर काफी दिनों से खराब है, जिससे श्रद्धालुओं को पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। जगह-जगह कचरे के ढेर और वार्ड में खाली पड़े प्लॉट कचरा प्वाइंट बन गए हैं।
आरटीओ ऑफिस की दुकानों पर भी कचरा जमा है। नालियों में निकासी व्यवस्था भी सही नहीं है, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। बारिश के कारण सड़कों में गड्ढे हो गए हैं, जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है। रात में निकलने पर हादसे का डर बना रहता है। मुख्य सड़क पर खुला ट्रांसफार्मर भी हादसों को न्योत रहा है। वहां दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है, जिससे बारिश के समय बड़ा हादसा हो सकता है। विकास के कार्यों में सीसी और नालियों का निर्माण शामिल है।
वार्ड का क्षेत्र छत्रपुरा, पॉलोटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, आरटीओ ऑफिस, अयप्पा मंदिर के सामने का भाग, मीणा बालिका छात्रावास, करणी नगर विकास समिति आदि हैं। वार्डवासियों ने बताया कि उनकी गली में प्रतिदिन झाड़ू से सफाई नहीं होती और बारिश के समय रोड लाइट बंद रहती है। – राकेश कुमार। वार्ड के मुख्य रोड पर कचरा गाड़ी आती है, तो कचरा डालने के लिए वहां जाना पड़ता है। कभी-कभी कचरा गाड़ी का हार्न सुनाई नहीं देता, जिससे कचरा घर पर ही रह जाता है। – प्रेम बाई।
वार्ड के बाबा भोलेनाथ मंदिर और मां काली मंदिर पर लगे वाटर कूलर काफी दिनों से बंद हैं, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। – साबु राठौर। वार्डवासियों की पट्टे की मांग अभी तक लंबित है। बजट की कमी के कारण समस्याओं के समाधान में दिक्कत आ रही है। सरकार बजट देगी तो रोड का पेचवर्क और नालियों पर ढकान सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। – साहिब हुसैन, वार्ड पार्षद 41 कांग्रेस


