कोटा वार्ड 45 में मनमानी स्पीड ब्रेकर और अन्य समस्याएं

Tina Chouhan

कोटा। शहर के नगर निगम दक्षिण के वार्ड 45 में वार्ड पार्षद द्वारा पार्षद निधि से विकास कार्य किए गए हैं, जिसमें गली में सीसी रोड का निर्माण, नालियों का ढकान और अन्य विकास कार्य शामिल हैं। हालांकि, वार्डवासियों का कहना है कि नाली की सफाई भी समय-समय पर करवाई जाती है। वार्ड में स्थित सब्जी मंडी के दुकानदार ने बताया कि सब्जी विक्रेता शाम को सब्जियां सड़क पर डाल देते हैं, जिससे आसपास रहने वालों को परेशानी होती है। कई बार पशु आपस में लड़ते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। घरों के सामने फोरव्हीलर खड़ी करने से आने-जाने में भी दिक्कत होती है।

वार्डवासी दिनेश कुमार और रफीक ने कहा कि हमारी गली में कचरा गाड़ी प्रतिदिन आती है, लेकिन खटीक मोहल्ले में नालियों की सफाई सही तरीके से नहीं की जाती, जिससे बारिश के समय कचरा इधर-उधर फैल जाता है। वार्ड की कुछ गलियों में विद्युत लाइन मकानों के पास से निकल रही है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। छोटी और कम गहराई की नालियों के कारण ये कचरे से भरी हुई हैं। गहराई कम होने के कारण जब इनकी सफाई नहीं होती, तो कचरा बाहर निकल जाता है, जिससे आसपास पशु विचरण करते रहते हैं।

सूरज कुमार और राजू ने बताया कि वार्ड में पार्क नहीं होने से बच्चों को खेलने और वार्डवासियों को घूमने के लिए दूसरे वार्ड के पार्क में जाना पड़ता है, जिससे समय बर्बाद होता है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। वार्ड में स्थित सुविधा को भी मरम्मत की जरूरत है। वार्डवासियों ने बताया कि सुविधा का फर्श जगह-जगह से ऊबड़-खाबड़ हो गया है और दीवारों पर जमी हुई गंदगी है। साथ ही दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। वार्ड का क्षेत्र हरिजन बस्ती, भोई मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, सब्जी मंडी का पूरा भाग, कविराज की हवेली का क्षेत्र, पेट्रोल पंप के पीछे और शराब के ठेके के सामने का क्षेत्र आदि है।

वार्डवासियों द्वारा कई गलियों में पास-पास छोटे-छोटे सीसी डिवाइडर बनाए गए हैं, जो बाइक सवारों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। वार्ड में सीसी और नालियों का निर्माण हुआ है। पार्षद ने कहा कि सब्जी मंडी लगने से दुकानदारों को परेशानी होती है, क्योंकि सब्जी विक्रेता बची हुई सब्जियां वहीं फेंक देते हैं, जिससे आसपास के लोगों को दिक्कत होती है। शीतल खटीक मोहल्ले में लंबे समय से नालियों का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है। शाहरुख भाटी ने कहा कि घर के आसपास रात में काफी संख्या में आवारा गाय और कुत्ते विचरण करते हैं, जिससे रात में बाहर निकलने में खतरा होता है।

बालचंद कश्यप ने कहा कि सामुदायिक भवन की मरम्मत जैसे ही गिट्टी आएगी, करवा दी जाएगी और नालियों की खुदाई कर उनकी गहराई और चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। शानू कश्यप, वार्ड पार्षद 45।

Share This Article