कोटा। शहर के वार्ड नं. 13 की स्थिति इन दिनों बेहद दयनीय है। वार्डवासियों का कहना है कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की ओर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है। राजपूत कॉलोनी के पास से गुजरने वाले नाले में वर्षों से कचरे का ढेर जमा है। सफाई के लिए की गई शिकायतों के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। बरसात के दिनों में यही गंदा पानी कॉलोनीवासियों के घरों में घुस जाता है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो जाता है। इसी वार्ड के कंसुआ अफोर्डेबल योजना में रहवासी स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे हैं।
रहवासियों का कहना है कि पानी की टंकी तो बना दी गई, लेकिन उसकी सफाई नहीं होने से गंदा व बदबूदार पानी आता है, जो पीने योग्य नहीं है। मजबूरीवश लोगों को बाहर से पानी भर कर लाना पड़ रहा है। वार्ड का सामुदायिक भवन भी बदहाल है और स्थानीय लोगों के अनुसार वह अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। चारों ओर फैली गंदगी और सुविधाओं की कमी से वार्डवासियों में गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि वार्ड का कोई धणीधोरी नहीं है, सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है।
वार्ड का एरियामल्टी मैटल, नागपाल बस्ती, राजपूत कॉलोनी का सम्पूर्ण भाग, झीरी के हनुमान मन्दिर का क्षेत्र, आजाद बस्ती कन्सुवां अफोर्डेबल, चन्द्रशेखर अफोर्डेबल, गत्ता फैक्ट्री रोड़ के आमने सामने का क्षेत्र शामिल है। कंसुआ अफोर्डेबल में रहवासी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासी रश्मि सहित अन्य लोगों का कहना है कि पानी की टंकी की सफाई लंबे समय से नहीं होने के कारण घरों में गंदा और मटमैला पानी आ रहा है, जो पीने योग्य नहीं है। मजबूरन लोगों को बाहर से पानी भर कर लाना पड़ रहा है।
इसके अलावा कॉलोनी में बने सामुदायिक भवन की हालत भी खराब है। भवन अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है, जिससे महिलाओं और बच्चों को असुरक्षा का माहौल महसूस होता है। रहवासियों ने समस्या का समाधान शीघ्र कराने की मांग की है। वार्ड में स्थित राजपूत कॉलोनी के रहवासी लंबे समय से नाले की समस्या से जूझ रहे हैं। कॉलोनी से सटा नाला सालों से साफ नहीं होने के कारण कचरे से जाम हो चुका है।
बारिश के समय नाले का गंदा पानी उफनकर कॉलोनी की गलियों और घरों में भर जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। वार्डवासी दीपू बना ने बताया कि नाले की सफाई नहीं होने से स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। कई बार उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। इनका कहना है वार्ड पार्षद मंजू अग्रवाल ने बताया कि नाले की समस्या को दूर करने के लिए संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया है।
वहीं वार्ड के सामुदायिक भवन की स्थिति को भी शीघ्र ही सुधार दिया जाएगा।


