कोटा। उत्तर नगर निगम के वार्ड 31 की स्थिति दयनीय हो रही है। वार्डवासियों के सामने रोजमर्रा की समस्याएं इतनी गंभीर हो गई हैं। वार्ड के कई इलाकों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियों की समय पर सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं, सड़कों पर बने चैंबर का लेवल भी सही नहीं है। इसके चलते वाहन चालक व राहगीर चोटिल हो रहे हैं। वार्ड में बने तालाब में मगरमच्छ होने से भय का भी माहौल है।
वार्ड की कॉलोनियों में रोड़ लाइटें भी बंद रहती हैं। अंधेरे के कारण रात में लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है और चोरी जैसी घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। वार्ड में बने सुलभ कॉम्प्लेक्स की स्थिति भी सही नहीं है तथा पानी की भी व्यवस्था नहीं है, जिससे इसका उपयोग रहवासी बहुत कम करते हैं।
वार्ड का एरिया पंचशील कॉलोनी, समस्त दुर्गा नगर, सुभाष नगर, सगस जी महाराज, न्यू थर्मल कॉलानी, रिद्धि-सिद्धि प्रोपर्टीज, चूने वाले बाबा, जी-मार्ट, मस्जिद, नेवालाल मैरिज गार्डन, बजरंगपुरा एवं आरएसईबी कार्यालय का क्षेत्र। तालाब का पानी पूरी तरह दूषित सबसे बड़ी समस्या वार्ड के तालाब में जा रहे नालों का गंदा पानी है। इससे तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो चुका है। तालाब में दो मगरमच्छ भी मौजूद हैं, जो आसपास के लोगों और बच्चों के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं।
कई बार पार्षद ने निगम अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।- चंदÑकला, वार्डवासी रहवासियों का कहना है कि सड़कों के टूटे चैंबरों की मरम्मत कराए, नालियों की सफाई नियमित रूप से करवाए, बंद पड़ी रोड लाइटें चालू करवाई जाएं और सुलभ कॉम्प्लेक्स में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, साथ ही तालाब में मौजूद मगरमच्छों को हटाकर तालाब की सफाई की जाए, ताकि दूषित जल से फैलने वाली बीमारियों पर रोक लग सके।- मोहन सिंह नायक इनका कहना है कि वार्ड के लोग कई सालों से तालाब की समस्या से जूझ रहे हैं।
तालाब में मौजूद मगरमच्छ किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकते हैं। लोगों में इसको लेकर भय का माहौल है। मैंने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया है। सफाई रोजाना होती है। अगर वार्डवासियों को फिर भी समस्या होती है तो उसका समाधान भी करवा दिया जाएगा।- नवल सिंह हाड़ा, वार्ड पार्षद


