कोटा। शहर के वार्ड नंबर 6 की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। यहां के बाशिंदे लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। नालियों का सही निर्माण न होना, सड़कों पर गंदगी फैलना, सुरक्षा व्यवस्था का अभाव और सार्वजनिक शौचालय में पानी की समस्याओं से वार्डवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। रहवासी अपनी समस्याओं को लेकर कई बार वार्ड पार्षद को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र के विकास के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है।
निवासियों का कहना है कि वार्ड 6 के लोगों को भी स्वच्छ वातावरण, सुरक्षित माहौल और बेहतर सार्वजनिक सुविधाओं का अधिकार है, और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह बनना होगा। बीमारी फैलने की आशंका वार्डवासियों का कहना है कि गंदगी की वजह से कई बार छोटे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है। इसके बावजूद नगर निगम की ओर से इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
वार्ड का एरिया संगम होटल का क्षेत्र, हरिजन बस्ती, सुलभ, घोसी मोहल्ला, किशोर सागर तालाब, सीबी गार्डन का क्षेत्र शामिल है। वार्ड के रूपनारायण बाड़ी क्षेत्र की सीसी रोड निर्माण कार्य के दौरान नालियों को तकनीकी दृष्टि से सही तरीके से नहीं बनाया गया। नतीजा यह है कि नालियों का गंदा पानी बहकर सीधे सड़कों पर आ जाता है। इससे न केवल गंदगी फैलती है, बल्कि आवागमन भी बाधित होता है। बरसात के दिनों में यह समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है, जब गंदा पानी जमा होकर दुर्गंध फैलाता है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ा देता है।
– रेशमा, वार्डवासी नालियों की समस्या ही नहीं, बल्कि सुरक्षा की कमी भी वार्डवासियों को परेशान कर रही है। देर रात तक क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। वार्डवासियों का कहना है कि पर्याप्त पुलिस गश्त और सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से चोरी और अन्य वारदातों की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में नियमित पुलिस गश्त करवाई जाए, ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। – तेजकरण, वार्डवासी हरिजन बस्ती क्षेत्र में स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स की स्थिति भी बेहद खराब है।
यहां पानी की लगातार कमी बनी रहती है। स्थानीय लोग बताते हैं कि जब भी शौचालय का उपयोग करने जाते हैं तो पानी उपलब्ध नहीं होता, जिससे स्वच्छता की समस्या खड़ी हो जाती है। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह समस्या और भी अधिक परेशान करने वाली है। – रूपनारायण सैनी, वार्डवासी इनका कहना है वार्ड में सुलभ कॉम्पलेक्स में पानी की व्यवस्था करवा देंगे, निगमकर्मी चेक करके गए हैं। नालियों की स्थिति भी सही करवा देंगे। – नन्द किशोर मेवाड़ा, पार्षद