उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में अस्थल मंदिर के पास एक मकान मालिक ने अपने किराएदार की चाकू से हत्या कर दी। जब किराएदार की पत्नी बचाव के लिए आई, तो उस पर भी हमला कर दिया गया। इस हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि मकान मालिक दिनेश बंसल अपने किराएदार नरपत सिंह (30) से बिजली और पानी के उपयोग को लेकर अक्सर झगड़ता रहता था।
शुक्रवार को विवाद इतना बढ़ गया कि दिनेश ने नरपत पर चाकू से कई वार कर दिए। चाकू सीने में लगने से नरपत की मौके पर ही मौत हो गई। बचाव में आई नरपत की पत्नी कालीबाई पर भी दिनेश ने चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे एमबी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। थानाधिकारी ने बताया कि दिनेश बंसल अक्सर अपने किराएदारों से झगड़ता रहता है। तीन दिन पहले भी उसने झगड़ा किया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और वह किराएदारों से अग्रिम राशि लेकर उन्हें परेशान करता था, ताकि वे भाग जाएं और नए किराएदार मिल सकें। इसी कारण उसने नरपत को परेशान करना शुरू किया और उसके कमरे की बिजली काट दी।