जयपुर। जिला पश्चिम की शनिवार को क्राइम मीटिंग हुई। पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि इस मीटिंग में जिला जयपुर पश्चिम के वर्ष 2023, 2024, 2025 के अपराधों की तुलनात्मक स्थिति, पैन्डेन्सी, आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था, सांयकालीन पैदल गश्त, रात्रिकालीन गश्त एवं नाकाबंदी, शांति समिति, सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखियों एवं पुलिस मित्रों से निरन्तर संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए। नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं आमजन में जागरुकता, सभी थानाप्रभारियों को अपने-अपने थाने के ई-सम्मान पोर्टल पर प्राप्त होने वाले सम्मन वारंटों की तामील करवाने के लिए निर्देशित किया गया।
महिला अत्याचार से संबंधित पैण्डिंग प्रकरणों का निस्तारण, मालखाना के पैण्डिंग माल का निस्तारण, बलात्कार, पोक्सो के पेण्डिंग मामलों के निस्तारण पर भी मंथन हुआ।