पाली / निमाज। पाली के निमाज कस्बे के निकटवर्ती लाम्बिया कस्बे के श्री लक्कड़नाथ जी का धूणा पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ताओं का स्वागत कर स्नेह मिलन सम्मेलन समारोह का आगाज किया गया। स्नेह मिलन समारोह के मंच को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मण नाथ महाराज ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से आम लोगों एवं कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है उसके प्रति दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करना चाहता हूं लक्ष्मण नाथ महाराज ने कहा कि आपकी मेहनत का ही परिणाम है जैतारण विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ा हूं वह भी आपकी मेहनत से भरपूर वोट आए उन वोटो से आपका प्यार आशीर्वाद मिला विधानसभा से काफी संख्या में वोट हासिल कीए है और तीसरे नंबर पर आ गए उन्होंने कहा कि हम हारे जरूर हैं लेकिन हमारा हौसला नहीं हारा है हम इसी ताकत से लड़ेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह उनके हर सुख दुख में उनके साथ खड़े मिलेंगे उन्होंने यह भी कहा की जनता का जनादेश है वह शिरोधार्य है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार जीत होती रहती हैं मंच से कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया इस बार नहीं तो अगली बार जरूर जीतेंगे इसी मौके पर राजा संध्यानाथजी महाराज भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह कुडकी, युवा नेता देवकरण गुर्जर,रमेश भाटी, मानवर्धन सिंह कुडकी, भुम्बलिया पूर्व सरपंच लादुसिंह राठौर, जितेंद्र सिंह जोधा हरेंद्र सिंह कुडकी सुनील प्रजापति कान सिंह इनदा चंद्रशेखर सिंह मोहरा कला पांचुसिंह सेंवरिया भारत सिंह रमेश चावड़िया प्रदीप सेवरिया श्याम सिंह सेवरिया रूपा राम गुर्जर, विष्णु प्रसाद वैष्णव, ओमप्रकाश तंवर जैतारण,अमराराम मेघवाल सहदेव दास वैष्णव सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक जुटता से हर समय सहयोग देने का भरोसा दिलाया |