लहसुन वाली रसम (गार्लिक रसम) रेसिपी

Tina Chouhan

लहसुन वाली रसम (गार्लिक रसम) रेसिपी – लहसुन, इमली और दूसरे अलग अलग मसालों वाली स्वाद से भरपूर एक तीखी रसम। दूसरी सभी रसम की तरह, गार्लिक रसम भी उबले हुए चावल, पापड, पोरियल और स्वादिष्ट चटनी के साथ परोसे जाने पर बढिया लगती हैं। इसे सर्दी के मौसम में खाए और देखे की कैसे आपका शरीर अंदर से गर्म हो जाता हैं।

Share This Article