सोजत रोड़ के समीप गांव में राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय में 69 वीं जिलास्तरीय 17 वर्षीय कबड्डी की 4 दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मैच अटबड़ा और लाणेरा के बीच खेला गया, जिसमें लाणेरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अटबड़ा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी और मारवाड़ प्रधान मंगलाराम उपस्थित थे।