जयपुर। गोपालपुरा के हिम्मत नगर स्थित एक फ़ैक्ट्री में लेपर्ड की मौजूदगी की सूचना के बाद वन विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए थी। रविवार अलसुबह क़रीब 3 से 3.30 बजे के बीच उन्हें सफलता मिली। रेंजर जितेंद्र शेखावत ने बताया कि तीसरे दिन नर लेपर्ड शावक को आज अल सुबह ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर ने उसे ट्रेंकुलाइज किया। बारिश के बीच टीम मौक़े पर तैनात रही। टीम में सहायक वनपाल कृष्णकुमार मीना, राजकिशोर योगी सहित वन विभाग का स्टाफ़ भी मौजूद रहा।
इससे पहले रेंजर जितेंद्र शेखावत के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई थी। अब वन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लेपर्ड शावक को जंगल में छोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि गुरुवार की शाम को लेपर्ड दिखाई देने के सूचना के बाद इस क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने सर्चिंग बढ़ा दी थी। कैमरा ट्रैप और ट्रैप पिंजरे भी लगाए थे।