जयपुर। जेएलएन मार्ग स्थित एमएनआईटी कैम्पस के आसपास लेपर्ड दिखाई देने के बाद वन विभाग की ओर से यहां लगाए एक पिंजरे में एक लेपर्ड ट्रैप हुआ। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को टीम ने हिम्मत नगर स्थित फैक्ट्री और एमएनआईटी से पकड़े दोनों लेपर्ड शावकों को आमागढ़ वन क्षेत्र में छोड़ दिया। इन शावकों की उम्र करीब 10 माह बताई जा रही है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी एमएनआईटी में दो ट्रैप पिंजरे लगाए हैं। अभी इस ओर लेपर्ड के मूवमेंट की संभावना बनी हुई है।
इसके अतिरिक्त यहां ट्रैप कैमरे भी लगाए हैं।