उदयपुर। लसाड़िया थाना क्षेत्र के डाईखेड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में मंगलवार को मिड-डे-मील खाने के बाद 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। खाना खाने के कुछ समय बाद बच्चों को उल्टी, दस्त और चक्कर आने लगे। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही सलूंबर कलक्टर अवधेश मीणा अस्पताल पहुंचे और बच्चों की कुशलक्षेम पूछी। जानकारी के अनुसार, जैसे ही बच्चों ने खाना खाया, वे बेहोश होकर गिर पड़े। दाल की जांच करने पर उसमें छिपकली दिखाई दी।
लसाड़िया के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पवन रावल ने बताया कि स्टाफ और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत थी, जिसके लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लापरवाही की शिकायत दो छात्रों ने की थी, जिन्होंने बताया कि खाने में छिपकली थी, फिर भी दाल विद्यार्थियों को परोस दी गई।