कोटा। देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के तहत कोटा जिले की लॉटरी प्रक्रिया सोमवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस योजना के लिए कोटा जिले से कुल 10,375 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से लॉटरी द्वारा 1,583 वरिष्ठ नागरिकों का चयन किया गया। इनमें से 1,413 वरिष्ठजन रेल यात्रा और 170 वरिष्ठजन हवाई यात्रा के लिए चयनित हुए हैं। लॉटरी समिति में जिला कलक्टर पीयूष समारिया के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.
नरेंद्र नगर, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक विकास पंड्या, एडिशनल एसपी नीयति शर्मा, एडिशनल एसपी रामकल्याण उपस्थित रहे। इसके अलावा देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के.के. खंडेलवाल, निरीक्षक बृजेश कुमार और डीओआईटी से आरती भी उपस्थित रहीं। यात्रा में प्रमुख तीर्थ स्थलों में हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, द्वारिकापुरी, तिरुपति, गंगासागर, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, वैष्णोदेवी और महाकालेश्वर शामिल हैं। हवाई यात्रा के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों की आस्था और सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है।
इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ जनों को धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा और यह यात्रा उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा और मानसिक शांति भी प्रदान करेगी। दैनिक नवज्योति ने इस मामले को उठाया था कि बजट में घोषणा के बावजूद वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के आवेदन की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है। विभाग की ओर से इस साल अभी तक आवेदन नहीं मांगे गए हैं। पूर्व में राज्य सरकार ने मई में आवेदन लिए जाने की बात कही थी, लेकिन ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल अभी तक शुरू नहीं हुआ है।
यात्रा में इस बार तिर्कंबकेश्वर, दश्मेश्वर, गोवा और आगरा जैसे प्रमुख स्थलों को भी शामिल किया गया है। लोग आवेदन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई तैयारी नहीं दिख रही है।