पितृपक्ष के पहले दिन चंद्र ग्रहण का अद्भुत संयोग

vikram singh Bhati

लखनऊ। रविवार 7 सितंबर 2025 को पितृपक्ष के पहले दिन चंद्र ग्रहण और समापन पर सूर्य ग्रहण का योग लगभग एक शताब्दी बाद बना है। यह जानकारी देते हुए श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर के महंत विशाल गौड़ ने बताया कि खंडग्रास चंद्र ग्रहण भारत में दृश्य एवं मान्य 12:57 दोपहर सूतक प्रारंभ, 09:57 रात्रि ग्रहण स्पर्श 11:41 रात्रि। ग्रहण मध्य 01:26 रात्रि ग्रहण मोक्ष अर्थात 7 सितंबर 2025 दिन रविवार को दोपहर 12:57 से लेकर दूसरे दिन सूर्योदय तक रहेगा। उन्होंने बताया कि श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर का कपाट बंद रहेंगा, केवल मंत्र जाप भजन कीर्तन कर सकते हैं।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal